महिला का शव नोचकर खा गए जानवर, जबड़ा, सैंडिल और कपड़े बरामद

हरिद्वार : बुधवार को हरिद्वार पुलिस ने लिव इन में रहकर मामी की हत्या करने वाले भांजे के फरार साथी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर महिला का जबड़ा, कपड़े और सैंडिल बरामद कर लिए गए हैं। माना जा रहा है कि जानवर महिला का शव नोंचकर खा गए। महिला के परिवार वालों ने कपड़े और सैंडिल से महिला की शिनाख्त की है। साथ ही महिला के जबड़े का डीएनए सैंपल भी ले लिया गया है।

हरिद्वार पुलिस के मुताबिक 14 जून को थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने अपनी मां लता नेगी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवती ने पुलिस को बताया था कि 10 जून को उसकी मां सब्जी लेने गई थी। युवती की तहरीर के बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की और जांच उपनिरीक्षक अमित भट्ट को सौंपी। एसओ सिडकुल लखपत बुटोला के नेतृत्व में पुलिस ने इस मामले की गहनता से छानबीन की और काल डिटेल के आधार पर लता नेगी के भांजे अंकित निवासी धामपुर बिजनौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब अंकित ने कुबूल किया था कि वह मामी के साथ लिव इन में रहता आ रहा था और कुछ दिन पहले उसने मामी को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ देख लिया था। इसी रंजिश में उसने अपने दोस्त अमन चौहान के साथ मिलकर मामी की हत्या कर दी। अंकित को जेल भेजने के बाद से पुलिस गंगनहर में महिला की तलाश कर रही थी। एक दूसरी टीम अंकित के दोस्त अमन चौहान की तलाश में जुटी थी।

आज बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रोशनाबाद में स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के पास से स्कूटी सवार आरोपित अमन चौहान निवासी ग्राम उमरपुर आशा, थाना शेरकोट बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस उसे घटनास्थल पर ले गई। उसकी निशानदेही पर गंगनहर किनारे से महिला के जबड़ा, कपड़े व सैंडिल बरामद हुए। पुलिस ने महिला की बेटी व बेटे को बुलाकर कपड़े व सैंडिल से शिनाख्त कराई। एसओ सिडकुल लखपत बुटोला ने बताया कि डीएनए सैंपल सुरक्षित रखवाया गया है, ताकि वैज्ञानिक तरीके से भी यह पुष्टि हो सके कि जबड़ा मृतका का है। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *