उत्तराखंड में घर बनाना हुआ महंगा, जानिए वजह !

उत्तराखंड में अब घर बनाना पहले से महंगा होने जा रहा है, दरअसल सरकार ने हिमाचल से रेत, बजरी और बोल्डर की आपूर्ति पर रोक लगा दी है.

लेकिन अब खनन सचिव मीनाक्षीसुंदरम और दून के DM आर राजेश कुमार ने आदेश जारी कर आपूर्ति पर रोक लगा दी है. जिसके बाद ट्रांसपोर्टरों ने सरकार के इस कदम को गलत ठहराया है. उन्होंने  मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन भेजा है.

देवभूमि ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन ने अधिकारियों के इस कदम में  चहेतों को लाभ पहुंचाने के लाभ पहुंचाने वाला करार दिया.

देहरादून में बढ़े रेत के दाम 

हिमाचल से रेत, बजरी और बोल्डर लाने पर रोक से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. अब दून में रेत 40 रुपये प्रति टन महंगी हो गई है हिमाचल से सप्लाई के दौरान रेत का एक टन 80 रुपये का था जो अब 120 रुपये तक पहुंच गया है

सरिया में पहले आ चुका है उछाल:

रेत की कीमतों के अलावा सरिया में पहले ही उछाल आ चुका है, देहरादून में सरिया के 1500 रुपए बढ़ चुके हैं. फरवरी में 6700 रुपए प्रति कुंतल बिकने वाला सरिया मार्च में 8200 रुपए प्रति कुंतल तक पहुंच गया.

ईंट की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी 

इस समय केवल सरिया और रेत की कीमतें ही नहीं बढ़ रही हैं, बल्कि ईंट भी खासी महंगी हो गई है. पहले अव्वल ईंट के एक ट्रक के रेट 4500 से 5000 के बीच थे, अब यह रेट 5000 से 6000 के बीच हो गए हैं.

नाफरमानी करने वालों पर गिरेगी गाज 

DM और खनन अधिकारी की ओर से किए गए आदेश में कहा गया है कि यदि हिमाचल बार्डर से रेत, बजरी और बोल्डर लाते हुए कोई ट्रक पकड़ा जाता है तो ऐसे वाहन को तत्काल जब्त कर दिया जाएगा.

देहरादून के जिलाधिकारी की ओर से जिलाधिकारी सिरमौर को भी इस संदर्भ में पत्र भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *