मसूरी रोड के पास खाई में गिरी कार, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।
आज दिनांक 04 अप्रैल 2022 को CCR देहरादून द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि मसूरी रोड पर एक कार खाई में लटकी हुई है।
एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त वाहन स्विफ्ट UP 16 CY 5680 है, जिसमे 01 पुरुष व 01 महिला सवार थी। मसूरी रोड के समीप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
एसडीआरएफ टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा सयुक्त ऑपरेशन चलाकर दोनों लोगों नाम 01). अमित पुत्र श्री रमेश चंद्र उम्र 29 वर्ष निवासी अरावली अपार्टमेंट दिल्ली 02) आयुषी पुत्री श्री प्रदीप उम्र निवासी किंग्स पार्क सोसाइटी दिल्ली का सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। व उसके उपरांत वाहन को बाहर निकालकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया।
Leave a Reply