उत्तराखंड में 189 कोरोना केस, दून में मिले 113 केस

बूस्टर डोज़ अभियान की शुरुआत के साथ ही कोरोना भी बूस्ट होने लगा है, पिछले  24 घंटे में देशभर में  20,557 नए मामले सामने आए हैं.

 

इधर उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में दिनो-दिन उछाल देखा जा रहा है, बीते रोज भी 189 केस मिले . जिनमें देहरादून में सबसे ज्यादा 113 कोरोना के नए मरीज मिले हैं.

 

दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला है, जहां कोरोना के 40 नए मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केस बढ़कर 750 पहुंच गई है. बीती रोज दो लोगों ने जान गंवाई. हालांकि, 100 मरीजों ने कोरोना का मात भी दी है.

 

प्रदेश में इस साल कोरोना के अभीतक 95,164 मरीज सामने आए है, जिसमें से 90,752 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, इस साल 286 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

 

वहीं मसूरी के वुडस्टॉक स्कूल के आसपास 10 कोरोना मरीज मिलने के हडकंप मच गया, स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद शुरू कर दी है. साथ ही सभी कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here