इन दिनों कोरोना के मामलों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। वही संक्रमण में एक बार फिर से सक्रिय हो रहा हैं, वही जब लोग लापरवाही बरत रहे है। और मॉस्क का प्रयोग भी कोई कोई करता दिख रहा है। वही कोरोना के केस भी लगातार बढ़ते आंकड़े भी नजर आ रहे है।
कोरोना की बढ़ती रफ्तार बताती है कि राज्य में अभी कोरोना महामारी का ख़तरा बना हुआ है। उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक शैलजा भट्ट का कहना है कि एक हफ्ते से राज्य में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। हालांकि कोई मरीज ज्यादा गंभीर नहीं है।पहले जैसी स्थिति अभी मरीजों में नहीं देखी गई है। डीजी ने कहा जिन लोगों को कोरोना का टीका लगा है, उनमें वायरस घातक नहीं है। शैलजा भट्ट ने यह जरूर कहा कि कोरोना फैलने की संभावनाएं ज्यादा हैं।कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है।