CORONA : हालत हो रहे बेकाबू, 309 नये मरीज़, 3 की मौत

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले चिंताजनक दिखने लगे हैं. एक-एक कर अस्पतालों में मरीज़ों की संख्या बढ़ने लगी है.

बीते मंगलवार को प्रदेश में 346 केस आने के बाद बुधवार को पूरे राज्य में कोरोना के 309 नये मरीज़ मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल पैदा रही. यही नहीं, एक दिन में तीन संक्रमित मरीज़ों की मौत भी हुई और एक्टिव केसों की संख्या भी राज्य में 1700 के पार पहुंच गई.

इधर, सरकार लोगों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए अब यह भी कह रही है कि ज़रूरत पड़ने पर नयी एसओपी जारी की जा सकती है.

ज़िलेवार नये केसों की बात करें तो देहरादून में सबसे ज़्यादा 162 केस 3 अगस्त को आए. इसके अलावा, 58 नैनीताल, 12 अल्मोड़ा, आठ बागेश्वर, तीन चमोली, पांच चंपावत, 17 हरिद्वार, 11 पौड़ी, चार पिथौरागढ़, 14 रुद्रप्रयाग, पांच टिहरी, 10 ऊधम सिंह नगर और63 मरीज हरिद्वार जि़ले में मिले.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कुल 1790 मरीज़ विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं. बुधवार को कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत भी हुई, जिसमें हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक और एम्स ऋषिकेश में भर्ती दो मरीज़ों की मौत शामिल है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here