UKSSSC सचिव पद पर रहे संतोष बडोनी देर रात निलंबित

Uksssc पेपर लीक मामले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है, सरकार ने सचिव पद पर रहे संतोष बडोनी को देर रात निलंबित कर दिया.

इससे पहले 13 अगस्त को मामले को तूल पकड़ा देख उन्हें आयोग सचिवालय में अटैच किया गया था. लेकिन अब उनके कार्यकाल में हुई लापरवाही के मद्देनजर उन्हें अब निलम्बित कर दिया गया है.

 देर रात सचिव, सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने संतोष बडोनी को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। उन्हें सचिव पद पर रहते हुए अपने कार्यों को ठीक से न करने और उदासीनता बरतने का दोषी मानते हुए निलंबित किया गया है.

उन्हें राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 के नियम तीन के उप नियम 1 व 2 और उत्तराखंड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) संशोधन नियमावली 2010 के नियम 4 के उपनियम 1 के तहत निलंबित किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *