क्रिकेट प्रेमियों को खिलाड़ियों का इंतज़ार , SSP और DM कर रहे इंकार

एक ओर जहां रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 21 सितंबर से रोड सेफ्टी सीरीज के आयोजन की बात कही जा रही है। इसमें मास्टर ब्लास्टर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा जैसे बड़े दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं। मैचों के लिए टिकट के रेट भी तय कर बिक्री शुरू कर दी गई… लेकिन वही दूसरी ओर इतने बड़े आयोजन की पुलिस-प्रशासन को कोई खबर नहीं।

इस मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि मैच के दौरान पार्किंग की व्यवस्था भी होती है। खिलाड़ियों की सुरक्षा का इंतजाम करना होता है। इसके लिए आयोजकों को स्थानीय प्रशासन को सूचना देनी होती है। मगर, अभी तक ऐसा नहीं किया गया।

आयोजन की पड़ताल के लिए एसओ रायपुर को स्टेडियम भेजा था। वहां कोई जिम्मेदार व्यक्ति ही नहीं मिला। न ही किसी अधिकारी को आयोजन के बारे में पता है। यही नहीं, जिला क्रीड़ा अधिकारी तक को अवगत नहीं कराया गया है। जबकि, ऐसे आयोजनों की महीनों पहले अनुमति ली जाती है। मैच के दौरान भारी भीड़ रहती है। वहां की सारी जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस को ही करनी होती है।

वहीं, डीएम सोनिका ने भी इस संबंध में किसी भी जानकारी से इनकार किया है।

बुक माई शो पर मैचों के टिकट की बुकिंग के माध्यम से लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे थे। लेकिन, बुधवार को अचानक बुकिंग बंद हो गई। एसएसपी ने बताया कि ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लोगों के साथ ठगी तो नहीं हो रही। इसके लिए भी साइबर सेल और रायपुर एसओ को सतर्क किया गया है। साइबर सेल इसकी पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *