STF ने UKSSSC को सौंपी नकलचियों की अधिकारिक लिस्ट

भर्ती घपले की जांच कर रही एसटीएफ ने UKSSSC पेपर में नकलचियों की अधिकारिक लिस्ट आयोग को सौंप दी है। इसमें तीन भर्ती परीक्षाओं में पेपर खरीदने वाले 140 अभ्यर्थियों के नाम शामिल है। जांच में पता चला है कि कुछ अभ्यर्थियों ने नकल माफिया से दो-दो परीक्षाओं के पेपर खरीदे।

एसटीएफ ने पूर्व में स्नातक स्तरीय, वन दरोगा और सचिवालय सुरक्षा भर्ती परीक्षा में पेपर खरीदने वालों की सिर्फ संभावित संख्या ही आयोग को बताई थी। इस कारण आयोग इन आरोपियों पर आगामी परीक्षा से रोक नहीं लगा पा रहा था। अब जांच एजेंसी ने इसी सप्ताह भर्ती वार पेपर खरीदने वाले आरोपियों के नाम आयोग को सौंप दिए हैं।

इसमें स्नातक स्तरीय भर्ती में 118, सचिवालय सुरक्षा में 07 और वन दरोगा में पेपर खरीदने वाले 15 नाम शामिल हैं। आयोग के सचिव एसएस रावत ने इसकी लिस्ट मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि अब आयोग इन्हें नोटिस भेजकर विधिवत रोक लगाने की कार्रवाई करेगा। सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी ने अभी आंतरिक रिपोर्ट ही सौंपी है, एजेंसी ने फाइनल जांच के बाद इस संख्या में बढ़ोतरी की भी संभावना जताई है।लोक सेवा आयोग सार्वजनिक कर चुका है नाम इधर, लोक सेवा आयोग पहले ही पटवारी और जेई भर्ती में नकल के आरोपी 56 अभ्यर्थियों की लिस्ट सार्वजनिक कर चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *