बदरीनाथ हाईवे पर हादसा, डंपर से टकराई इनोवा
बदरीनाथ हाईवे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं को लेकर बदरीनाथ जा रही एक इनोवा कार बेनाकुली के पास तेज रफ्तार डंपर से जा टकराई। हादसे के दौरान कार में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के मुताबिक, यात्री कार से बदरीनाथ जा रहे थे। इसी दौरान बेनाकुली के पास अचानक डंपर से इनोवा की भिड़ंत हो गई। हादसा होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई और आसपास के लोग मौके पर दौड़े। लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी।
हादसे में कार में सवार दो श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है। घटना के बाद बदरीनाथ हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक सुचारू कराया।
फिलहाल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि टक्कर की असल वजह क्या थी। हादसे की सूचना पर श्रद्धालुओं के परिजन भी घटनास्थल और अस्पताल की ओर रवाना हो गए हैं। हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग लगातार सुरक्षित यात्रा की अपील कर रहे हैं।
Leave a Reply