रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले के कंडारा से दौला होते हुए कनियास तक 288.67 लाख लागत की 5 किलोमीटर लंबी और 6 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस सड़क को पीएमजीएसवाई का जखोली डिवीजन बनाएगा। इसके प्रथम चरण का शिलान्यास (कार्य की शुरूआत) आज केदारनाथ विधायक मनोज रावत की मौजूदगी में हुआ।
मनोज रावत ने कहा कि विधायक बनने के कुछ समय बाद इन दोनों गांवों के लोग मुझसे मिलने आये थे । तब पीडब्ल्यूडी से पहल शुरू की गई, फिर काफी बाधाएं पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग ने खत्म की। बाद में इस सड़क को जखोली को दिया गया। टेंडर काफी पहले हो गए थे परंतु वन विभाग की अनेक कार्यवाहियों के बाद आज काम शुरू हो गया।
केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि दौला और कनियास वासियों को बधाई । आने वाले 3-4 महीनों के बाद कनियास की चढ़ाई पर अब पसीना पोंछती माताएं नहीं मिलेगी और अब उस गांव के वीर सैनिक जो अपने पैरों से चल नहीं पाते हैं, सीधे अपने गांव जा पाएंगे।