देहरादून: प्रदेश की राजधानी में गुरुवार सुबह देहरादून के मालसी में मसूरी डायवर्जन रोड पर पर्यटकों की कार पर एक सूखा पेड़ गिर गया।
गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वन निगम को पूर्व में ही सूखे पेड़ों को हटाने के लिए कहा था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज गुरुवार को इसी के चलते एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। गनीमत रही कि कार सवार दिल्ली के पर्यटकों को कोई चोट नहीं आयी।