डॉ भारद्वाज को संस्कृत शिक्षा निदेशक की अहम जिम्मेदारी मिली

देखें,  आदेश

देहरादून। विद्यालयी शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक डॉ आनंद भारद्वाज को निदेशक, संस्कृत शिक्षा, हरिद्वार की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।

कार्यालय ज्ञाप

एतद्वारा शासन के पत्र संख्या-1/195446/2024 दिनांक 04.03.2024 को अतिक्रमित करते हुए तात्कालिक प्रभाव से शासकीय कार्यहित में आनन्द भारद्वाज, संयुक्त निदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड, देहरादून को निदेशक, संस्कृत शिक्षा, हरिद्वार के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार निदेशक के रिक्त पद के सापेक्ष नियमित नियुक्ति अथवा इससे पूर्व जैसी भी स्थिति हो, अग्रिम आदेशों तक प्रदान किया जाता है।

  1. श्री आनन्द भारद्वाज, संयुक्त निदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों / दायित्वों के साथ-साथ निदेशक, संस्कृत शिक्षा निदेशालय, हरिद्वार के कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन के परिप्रेक्ष्य में उन्हें कोई अतिरिक्त वेतन-भत्ते आदि अनुमन्य नहीं होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here