पठानकोट-लुधियाना ब्लास्ट: मास्टरमाइंड को शरण देने वाले यू.एस. नगर से गिरफ्तार

उत्तराखंड STF को बड़ी कामयाबी मिली है. STF की कुमाऊं टीम ने पंजाब के पठानकोट, नवांशहर और लुधियाना में ब्लास्ट  के मास्टरमाइंड आतंकवादी सुखप्रीत उर्फ सुख को शरण देने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों को उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

एसटीएफ  के मुताबिक नवंबर 2021 में पठानकोट, नवांशहर और लुधियाना में बम ब्लास्ट की घटनाएं हुई थीं. इस मामले में पंजाब पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था. एक आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख फरार था. सुख ने उत्तराखंड में शरण ले रखी थी, जिसकी जानकारी उत्तराखंड एसटीएफ को लगी.

जिसके बाद एसटीएफ ने आरोपियों की धरपकड़ शुरु की.  तफ्तीश में जुटी टीम ने आरोपी के बारे में पूरी जानकारी जुटाने के साथ ही इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली.

इसी के बाद पुलिस ने शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी, उसके भाई हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, अजमेर सिंह उर्फ लाडी मंड और गुरपाल सिंह उर्फ गुर्री ढिल्लों को गिरफ्तार किया.

 

शमशेर सिंह के से उत्तराखंड एसटीएफ को 32 बोर की एक पिस्टल बरामद हुई है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से फोर्ड फिगो कार भी बरामद की है. आरोपी इसी कार से पंजाब में आतंकी बम ब्लास्ट के आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख को अपने घर में लाए थे.

एसटीएफ के मुताबिक, फरार आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख और गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और सर्बिया में अपने साथियों के साथ व्हाट्सअप कॉल के जरिए जुड़े थे.

ये सभी लोग कनाडा निवासी अर्श जो खालिस्तान टाइगर फोर्स नाम के आतंकवादी गैंग से जुड़ा है, उसके संपर्क में थे. पांचों अर्श के साथ वाट्सएप कॉलिंग के जरिए बात करते थे. अर्श ही इन्हें कमांड देता था. फरार आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख ने भी इंटरनेशनल कॉल किए.

 

पकड़े गये चारों आरोपियों के खिलाफ आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख को अपने घर में शरण देने, मदद करने और साजिश के तहत safe hideout पर भेजने का इंतजाम कराने का मामला दर्ज किया गया है. चारों आरोपियों के खिलाफ उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. आरोपियों से मिली जानकारी केंद्रीय सुरक्षा एंजेसियों और दूसरे  प्रदेशों  की पुलिस के साझा की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here