ऑपरेशन कालनेमि: झाड़-फूंक के ठग तांत्रिक गिरफ्तार

बाजपुर पुलिस ने झाड़-फूंक ठग तांत्रिक को किया गिरफ्तार
‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत गिरफ्तारी का सिलसिला जारी

ऊधमसिंहनगर बाजपुर पुलिस ने झाड़-फूंक और इलाज के नाम पर लोगों को ठगने और युवतियों के साथ अभद्र हरकतें करने वाले एक तांत्रिक को बाजपुर के दोराहा चौक से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत की गई कार्रवाई का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य ऐसे ठग और शातिर तांत्रिकों को पकड़ना और आम जनता को उनके चंगुल से बचाना है।

मामला चौकी दोराहा क्षेत्र का है, जहां एक महिला की दो बेटियां लंबे समय से बीमार थीं। कई डॉक्टरों से इलाज कराने के बावजूद उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। इस दौरान परिवार मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से बेहद दबाव में था। इसी कमजोरी और संकट का फायदा उठाते हुए एक परिचित ने परिवार को बाजपुर क्षेत्र के कनौरा गांव निवासी महमूद नामक व्यक्ति के बारे में बताया। महमूद खुद को सिद्ध तांत्रिक बताता था और लोगों को इलाज और रहस्यपूर्ण शक्तियों के बहाने अपने जाल में फंसाता था।

आरोपी की करतूतें

पुलिस की जांच में सामने आया कि महमूद अपने शिकार को फंसाने के लिए बेहद सुनियोजित तरीके अपनाता था।

  • हिंदू नाम का सहारा: महमूद असली नाम छिपाकर खुद को हिंदू तांत्रिक बताता था। यह उसके लिए एक छलपूर्ण मास्क की तरह काम करता था, जिससे लोग उस पर विश्वास कर लेते।

  • कमजोर परिवारों को निशाना: वह खासतौर पर उन परिवारों को चुनता था जो बीमारियों, मानसिक या आर्थिक संकट से जूझ रहे होते थे।

  • सम्मोहन और दबाव: महमूद मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कला जानता था। वह पीड़ितों को अपने नियंत्रण में लेने के लिए सम्मोहन और डर का इस्तेमाल करता था।

  • लगातार ठिकाने बदलना: पुलिस और अधिकारियों से बचने के लिए आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता था और नए शिकार की तलाश में रहता था।

  • इलाज के बहाने शोषण: वह पीड़ित बहनों को छूकर ठीक करने का झांसा देता और इस दौरान अभद्र हरकतें करता था।

  • अंतरराज्यीय नेटवर्क: महमूद की गतिविधियां केवल उत्तराखंड तक सीमित नहीं थीं। उसके नेटवर्क का विस्तार उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, बरेली और मुरादाबाद जिलों तक फैला हुआ था।

ऑपरेशन
कानूनी कार्रवाई

पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद बाजपुर पुलिस ने महमूद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत और पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि उसने अब तक कितने परिवारों को अपने जाल में फंसाया और कितनी बार अभद्र हरकतें की।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे ढोंगियों और तांत्रिकों से सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के अपराधों में लोग अक्सर शिकार बनने के बाद ही पुलिस के पास आते हैं, इसलिए समय रहते सतर्क रहना और सही जानकारी पुलिस को देना बेहद जरूरी है।

‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत यह कार्रवाई सिर्फ एक गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से ऐसे सभी शातिर तांत्रिकों और ठगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जो लोगों को झांसा देकर उनके विश्वास और जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *