सीएम धामी ने दिया पद से इस्तीफा

चुनाव-2022 के परिणाम आने के बाद, अब नई सरकार का गठन होना है. प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को जनादेश दिया है.

इस बीच धामी ने गवर्नर गुरमीत सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. कल गुरुवार को उत्तराखंड के चुनाव परिणाम आए हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर कांग्रेस का सफाया कर दिया है.

कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटें ही मिल पाई हैं. हालांकि सीएम धामी खटीमा से चुनाव हार गए हैं. सीएम धामी के साथ सतपाल महाराज, गणेश जोशी, अरविंद पांडे और यतीश्वरानंद भी राजभवन पहुंचे. यतीश्वरानंद हरिद्वार ग्रामीण सीट से चुनाव हारे हैं.

 धामी के साथ चार मंत्री भी राजभवन पहुंचे. धामी के साथ जो मंत्री राजभवन पहुंचे उनके नाम हैं सतपाल महाराज, गणेश जोशी, अरविंद पांडे और यतीश्वरानंद. कल ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आए हैं.

बीजेपी ने उत्तराखंड में 70 में से 47 सीटें जीती हैं. पार्टी को सरकार बनाने के लिए बंपर बहुमत मिला है. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी सिर्फ 18 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. खुद को कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार बताने वाले हरीश रावत चुनाव हार गए.

अब उत्तराखंड में बीजेपी की नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो रही है. बीजेपी विधायक मंडल दल की बैठक होगी. इस बैठक में निर्वाचित विधायक अपना नेता चुनेंगे जिसे वो मुख्यमंत्री बनाना चाहेंगे.

इसके बाद बीजेपी हाईकमान विधायक दल द्वारा चुने गए नेता को अपनी सहमति देगा. इस तरह उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चुनाव होगा. मतगणना से पहले तय था कि पुष्कर सिंह धामी ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होंगे. लेकिन धामी खटीमा से चुनाव हार गए. इस कारण मुख्यमंत्री पद को लेकर ट्विस्ट आ गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here