बैतूल में शादी के बाद प्रेमिका ने दूरी बनाई तो प्रेमी ने महिला के बेटे के सामने काट दिया गला

बैतूल जिले के सारनी में एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को महिला के 7 साल के बच्चे के सामने ही उसकी बेरहमी से हत्या कर दी, वहीं मासूम बेटा अपनी आंखों के सामने मां को मरते देखता रहा। घटना के बाद से बच्चा दहशत में है। बच्चा डर के चलते आलमारी से बाहर आने के लिए तैयार नहीं था। उसे डर है कि आरोपी उसकी भी मां की तरह उसकी भी हत्या कर देगा। आरोपी प्रेमी ने महिला की हत्या के बाद सरेंडर कर दिया है।

प्रेम में पागलपन की ये पूरी घटना बैतूल जिले के सारनी की है। मृतक महिला रुबिना का बीते दो साल पहले से संदीप साहू से अफेयर था। महिला सारनी में अपने पति आसिफ और सात साल के बेटे सनद के साथ रहती थी। महिला के पति और उसके प्रेमी में आएं दिन विवाद होता था, जिसके चलते प्रेमिका ने प्रेमी से दूरी बनानी शुरू कर दी। बस यही बात प्रेमी संदीप को खल गई। वारदात से कुछ समय पहले भी महिला के पति और प्रेमी में विवाद की बात सामने आई है।
सारनी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे के अनुसार सोमवार सुबह जब महिला का पति काम पर गया तो आरोपी संदीप महिला के घर पहुंचा और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने महिला को मुक्के मारे। प्रेमी की मारपीट से बचने के लिए महिला दौड़ी तो आरोपी ने उसे झपटकर नीचे गिराया और उस पर चाकू से वार करने शुरू कर दिए। प्रेमी ने प्रेमिका के शरीर में 16 बार चाकू घोंपे। उसकी हत्या करने के लिए आरोपी ने महिला का गला रेंता और बाद में उसे पहली मंजिल से उठाकर नीचे फेंक दिया। जब पड़ोसियों ने महिला को जख्मी हालत में नीचे गिरा देखा, तो वे उसे लेकर एमपीईबी अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टर्स ने महिला को घोड़ाडोंगरी रैफर कर दिया,जहां डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।

मृतका के बेटे की आंखों देखी
रुबिना के सात साल के बेटे सनद ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या होते हुए अपनी आंखों से देखी। बच्चा घटना के बाद से काफी दहशत में हैं। जिस वक्त प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की उस वक्त बच्चा अपनी मां के साथ घर पर ही था। बच्चे ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी संदीप ने दरवाजा खटखटाया था। मां ने दरवाजा खोला तो वह अंदर आ गया। उसने घर में घुसकर मां के साथ मारपीट शुरू की तो मैं डर गया और जाकर आलमारी में छिप गया। उसके एक हाथ में चाकू था। उसने मां को खूब मुक्के मारे, फिर चाकू से मारने लगा। मां चिल्ला रही थी लेकिन कोई बाहर नहीं आया। वह मुझे भी मार डालेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here