तीन माह बाद रविवार को फिर से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला शुरू हो गया। जनपद में शहरी और ग्रामीण 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ पीएचसी श्रीनगर में जिलाधिकारी मनोज कुमार व सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने किया। मेले में कुल 836 मरीजों ने उपचार कराकर निशुल्क परामर्श लिया। जिसमें कुल 342 पुरूष, 344 महिलाएं और 150 बच्चे शामिल हैं
श्रीनगर संवाद के अनुसार मेले के शुभारंभ के दौरान अपना ब्लड प्रेशर चेक कराया। सीेएमओ डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि मेले में सभी प्रकार की जांच कर मरीजों को लाभान्वित किया जाएगा। मेले में परिवार नियोजन और टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी पवन राजपूत, डॉ. अमित खरे, पीडी शर्मा, गुड़िया देवी समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा। बेलाताल संवाद के अनुसार अकौना के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मेले का आयोजन किया गया। डॉ. राजेश वर्मा ने बताया कि 58 मरीजों का उपचार किया गया। वहीं मेले का सीएमओ ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर डॉ. आशुतोष सोनी, डॉ. सुनीता सिंह, अविनाश सिंह आदि मौजूद रहे।