किरीट सोमैया पुत्र समेत फरार! : महाराष्ट्र पुलिस को नहीं मिल रहे, आईएनएस विक्रांत चंदा अभियान में धोखाधड़ी का है आरोप

क्या भाजपा नेता किरीट सोमैया व उनके पुत्र नील सोमैया फरार हो गए हैं? महाराष्ट्र के गृह विभाग की मानें तो यह सही है। विभाग का कहना है कि पुलिस केस दर्ज होने के बाद से दोनों मिल नहीं रहे हैं।

नौसेना से रिटायर हो चुके आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए चंदा जुटाने व उसके कथित धांधली को लेकर मुंबई पुलिस ने सोमैया पिता-पुत्र के खिलाफ हाल ही में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। यह केस एक पूर्व सैन्यकर्मी व अन्य ने दर्ज कराया है। इससे पूर्व शिवसेना नेता संजय राउत ने आरोप लगाया था कि सोमैया ने इस देशव्यापी चंदा अभियान में 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।

इस चंदा अभियान का मकसद नौसेना के युद्धपोत विक्रांत को संग्रहालय का रूप देने व उसे भंगार बनाने से बचाना था। राउत का आरोप है कि सेव विक्रांत अभियान के अगुआ सोमैया थे। जुटाया गया 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का चंदा सरकारी खजाने में जमा नहीं कराया गया। मामले में सोमैया पिता-पुत्र को जेल जाना पड़ेगा।

उधर, पूर्व सांसद सोमैया ने इस मामले में किसी घोटाले से साफ इनकार करते हुए कहा है कि विक्रांत को बचाने के अभियान में एक रुपये की भी हेरोफेरी नहीं हुई है। आईएनएस विक्रांत ने 1971 की भारत पाक जंग में अहम भूमिका निभाई थी। बहरहाल, शिवसेना/भाजपा के बीच जारी सियासी व कानूनी दांवपेच में सोमैया उलझ गए हैं। उन्हें पुलिस या अदालत के समक्ष अपना पक्ष स्पष्ट रूप से रखना होगा। इसके बाद ही धोखाधड़ी के आरोपों की सचाई सामने आ सकेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *