UKSSSC : तैयारी कर रहे युवाओ को झटका, 8 भर्ती परीक्षाओं पर रोक !

VPDO पर्चा लीक मामले के बाद से ही UKSSSC हर रोज हेडलाइन बना रहा है, इस युवाओं को झटका देने वाली एक और खबर सामने आई है.
आयोग ने समूह-ग की 8 भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगा दी है, इन भर्तियों के माध्यम से 4200 पदों पर भर्ती होनी है, इस्तीफा देने से पहले आयोग के अध्यक्ष एस. राजू ने परीक्षा नियंत्रक (exam controller) की कुर्सी खाली होने का हवाला दिया.
बता दें कि परीक्षा नियंत्रक दिसंबर में नारायण सिंह डांगी रिटायर हो चुके हैं, आयोग के अध्यक्ष रहे एस राजू का कहना है कि दिसंबर से पहले से वह सरकार से परीक्षा नियंत्रक की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक नहीं दिया गया.

कामचलाऊ व्यवस्था के तहत फिलहाल सचिव के पास ही परीक्षा नियंत्रक की भी जिम्मेदारी है. उधर कार्मिक सचिव शैलेश बगोली ने परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया गतिमान होने की बात कही.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार ने 20 हजार पदों पर भर्तियों का लक्ष्य रखा था, इस लक्ष्य के सापेक्ष समूह-ग के करीब 4200 पदों के लिए UKSSSC ने विज्ञप्तियां निकाली थीं.
सभी की आवेदन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। वन विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग, ऊर्जा निगमों सहित विभिन्न विभागों की इन भर्तियों की जिम्मेदारी निभाने के लिए आयोग के पास परीक्षा नियंत्रक नहीं है.
ये प्रमुख भर्तियां लटकीं
  • फॉरेस्ट गार्ड भर्ती- 894 पद
  • पटवारी-लेखपाल भर्ती- 520 पद
  • पुलिस कांस्टेबल भर्ती- 1521 पद
  • सब इंस्पेक्टर भर्ती- 272 पद
  • लैब असिस्टेंट भर्ती – 200 पद
  • सहायक लेखाकार रि-एग्जाम- 662 पद
  • उत्तराखंड जेई भर्ती – 76 पद
  • गन्ना पर्यवेक्षक भर्ती- 100 पद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here