सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली

देहरादून। प्रदेश अध्यक्ष भट्ट एवं पूर्व सीएम डॉ निशंक के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय सैकड़ों वरिष्ठ लोगों के भाजपा जॉइन करने के साथ ही पार्टी सदस्यता अभियान तीसरे चरण में प्रवेश कर गया है। पार्टी मुख्यालय में सम्पन्न हुए इस जॉइनिंग कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने सैकड़ों वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रदेश पदाधिकारियों को भी उनकी सामाजिक भूमिका के दृष्टिगत, पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी । इस अवसर पर अपने संबोधन में  भट्ट ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में आने वाले सभी लोग विश्वास रखें आपका पूरा सम्मान किया जाएगा। भारत को दुनिया मे श्रेष्ठ बनने की दिशा में निर्णायक रूप में आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री जी ने अतुलनीय ऐतिहासिक कार्य किये हैं । लिहाज़ा अब करने की बारी हम सबकी है । जिसके लिए पार्टी में शामिल सभी लोगों को वर्तमान में चल रहे महा जनसम्पर्क अभियान समेत अन्य पार्टी कार्यक्रमों में यथाशक्ति सहयोग देना है।

उन्होंने कहा, भाजपा वैचारिक, संगठनात्मक एवं अनुशासित संगठन है जिसको आत्मसार करते हुए आपको राज्य एवं देश निर्माण के मिशन को पूरा करने के लिए जुटना है । कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बातचीत में उन्होंने जानकारी दी कि आज के कार्यक्रम के साथ ही पार्टी का सदस्यता अभियान अपने तीसरे चरण में प्रवेश कर गया है । इससे पूर्व प्रथम चरण में विभिन्न पार्टियों के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं दूसरे चरण में बूथ स्तर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया था। आज से शुरू हुए इस चरण में उद्यमी, शिक्षाविद, स्वास्थ्य एवं न्यायिक क्षेत्र में कार्यरत महत्वपूर्ण लोगों समेत प्रोफेशनल व सामाजिक क्षेत्र से सक्रिय लोगों के साथ दर्जनों प्रधान, पार्षद, विभिन्न सहकारी समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी गयी है ।

इस अवसर पर पार्टी में शामिल सभी लोगों का स्वागत करते हुए डॉ निशंक ने कहा, विजन को मिशन में बदलने का जो माद्दा मोदी जी ने दिखाया है उसे भारत ने जाना है और दुनिया ने माना है। आज प्रत्येक भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है जब दुनिया के सर्वोच्च मंचों पर हमारे प्रधानमंत्री को सम्मान मिलता है, जब अन्य देश के प्रमुख उनके चरण स्पर्श करते हैं । उन्होंने नवांगतुक पार्टी सदस्यों से कहा, आप मोदी जी के चमत्कारिक नेतृत्व वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में आये हैं, लिहाजा राष्ट्र सेवा के मिशन में आपको भी सहयोग करना है ।

पार्टी की सदस्यता लेने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व राज्य मंत्री एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं को चलाने वाले श्री मनोहर लाल शर्मा ने कहा, विपरीत परिस्थितियों में जिस तरह मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है उससे प्रभावित होकर हम सब लोग यहां हैं। उन्होंने कांग्रेस को लेकर अपने कड़े अनुभव का जिक्र करते हुए कहा, आज वहां लोकतंत्र नही है, क्योंकि आलाकमान के रूप में कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है जिससे कोई अपनी पार्टी या व्यक्तिगत समस्या को रख सके। वही प्रदेश महामंत्री कांग्रेस एवं वरिष्ठ किसान नेता ऋषि पाल बालियान ने कहा, में पार्टी में आज शामिल सभी लोगों की तरफ से नेतृत्व को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो भी कार्य या जिम्मेदारी हमे सौंपी जाएगी उसे पूरे मनोयोग व क्षमता के साथ हम सभी पूर्ण करने का प्रयास करेंगे ।

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मंच संचालन में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी नए सदस्यों को महा जनसंपर्क अभियान के टोल फ्री नंबर 9090902024 पर मिस्ड कॉल करवाई । इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक विनोद चमोली, प्रदीप बत्रा, देशराज कर्णवाल, आदित्य चौहान, शोभाराम प्रजापति, श्रीमती मधु भट्ट, श्रीमती हनी पाठक समेत अनेक वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे ।

पार्टी की सदस्यता लेने वालों में दर्जनों ग्राम प्रधान, बड़ी संख्या में सहकारी समितियों के वरिष्ठ पदाधिकारी, दर्जनों शिक्षण संस्थाओं के संचालक एवं प्रधानाचार्य, विभिन्न्न डॉक्टरों एवं वकीलों के नाम शामिल हैं । जिनमे प्रमुख नाम हैं, ममतेश कुमार शर्मा एडवोकेट, रजनीश कुमार शर्मा एडवोकेट, पवन होंडा उद्यमी, अशोक चौहान, डॉ जे पी नैयर, डॉ श्रीमती हिना खरे, मुकेश कुमार शर्मा, उमराव सिंह चौहान, वासुदेव पंथ, अमित चितकारा, किशोर गुलाटी, राजीव भारद्वाज, अशोक चौधरी, अजय वीर पुंडीर, विनय कुमार शर्मा एडवोकेट, मोहम्मद आसिफ, सचिन गर्ग, मनीत अरोड़ा, रमेश चंद शर्मा, पंकज शर्मा, आरडीएस कपिल, गौतम वीर, अरुण कुमार सिंह, अमित राठी, मोहम्मद तसलीम अहमद, मोहम्मद परवेज आलम, डॉ श्रीमती ममता जोशी, डॉक्टर पी एस अग्रवाल, त्रिपुरारी शर्मा, देशराज सिंह चौहान, मेजर अजय कौशिक, भूपेंद्र ग्राम प्रधान, सचिन प्रधान, कुंवर सिंह प्रधान, पुष्पेंद्र प्रधान, जगदेव सिंह प्रधान, प्रदीप सिंह प्रधान, संजीव प्रधान, देवेंद्र बाबा, सचिन प्रधान, सूबेदार बाबूराम, विनोद चौधरी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here