वरिष्ठ पत्रकार राकेश डोभाल को मातृ शोक, सीएम धामी ने संवेदना जताई

शुक्रवार को सुबह 11 बजे हरिद्वार में होगा अंतिम संस्कार

 

देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार राकेश डोभाल की माता कमला देवी डोभाल का गुरुवार की देर शाम हृदयगति रुकने से  निधन हो गया। वे 90 साल की थी।

उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को हरिद्वार में होगा। सुबह दस बजे उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास सरस्वती सोनी मार्ग लक्ष्मण चौक से हरिद्वार के लिए रवाना होगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार राकेश डोभाल की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

स्व. कमला देवी पांच बच्चों और नाती पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़कर गई हैं।उनके दो पुत्र डीके डोभाल, राकेश डोभाल हैं और तीन पुत्रियां सरस्वती थपलियाल, चंद्रप्रभा भट्ट और सुमित्रा बहुगुणा हैं।

उनके निधन पर सीएम धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, सांसद तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, डा धन सिंह रावत, महानगर भाजपा अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान, प्रदीप कुकरेती, उत्तराखंड पत्रकार यूनियन, उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा समेत कार्यकारणी, सामाजिक संगठनों, राजनेतिक दलों ने गहरा शोक जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here