चीन के साथ ही तमाम देशों में फैले कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर हर ओर सतर्कता बड़ा दी गयी है… भारत में भी कोरोना के मामले सामने आने पर सभी को कोविद नियमों का पालन करने के दिशा निर्देश दिए गए है… साथ ही ‘कोविड-19 वैरिएंट सम्बन्धित बचाव एवं नियंत्रण तैयारियों विषयक तमाम जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं….