उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध चार धामों में से उत्तरकाशी स्थित माँ गंगा जी के पावन धाम गंगोत्री के कपाट आज अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर शुभमुहूर्त पर खोल दिए गए हैं।
मां गंगा की उत्सव डोली झलसा के साथ कल गुरुवार को अपने शीतकालीन प्रवास मुखवा (मुखीमठ) से भारी सुरक्षा बल के बीच ढोल-नगाड़ों व आर्मी बैण्ड की धुन पर हजारों श्रद्धालुओं के जयकारे के साथ प्रस्थान कर रात्रि विश्राम भैरोघाटी में करने के उपरांत आज भैरो मन्दिर से होकर गंगोत्री धाम पहुंची। गंगोत्री में दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर तीर्थ पुरोहितों के द्वारा पूजा-अर्चना कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए हैं।
गंगोत्री धाम मे कपाट खुलने के शुभअवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, ए0पी0 अंशुमान, जिलाधाकारी उत्तरकाशी डॉ0 मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्म0गण, गणमान्य लोग, मन्दिर समिति गंगोत्री के पदाधिकारी, मन्दिर के पुजारी एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजुद रहे।