राज्य में 4जी और 5जी नेटवर्क विस्तार को मिलेगी गति- मुख्य सचिव

नेटवर्क

देहरादून राज्य में तेज़ और सुलभ मोबाइल नेटवर्क सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में बीएसएनएल, एयरटेल और जियो नेटवर्क के राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रदेश में 4जी और 5जी नेटवर्क की उपलब्धता बढ़ाने और इसमें आ रही बाधाओं को दूर करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि नेटवर्क विस्तार में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने राज्य और जनपद स्तर पर समस्याओं के निस्तारण के लिए समितियों के गठन की बात कही, साथ ही निदेशक आईटीडीए को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। नेटवर्क विस्तार की नियमित समीक्षा हेतु नोडल अधिकारी स्तर पर माह में दो बार और सचिव आईटी स्तर पर माह में एक बार बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में यूपीसीएल को भी अपने स्तर से नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए गए ताकि विद्युत संबंधी अड़चनों को शीघ्र सुलझाया जा सके। मुख्य सचिव ने बीएसएनएल को राज्य में 4जी सैचुरेशन के कार्य में तेजी लाने को कहा, साथ ही चारधाम यात्रा मार्गों पर नेटवर्क कवरेज बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि नेटवर्क की गुणवत्ता सुधारने और हर क्षेत्र तक तेज़ इंटरनेट पहुंचाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

बैठक में सचिव आईटी नीतेश कुमार झा, निदेशक आईटीडीए नीतिका खंडेलवाल सहित बीएसएनएल, एयरटेल और जियो के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here