कुंभ पर्व का शाही स्नान आज यानी सोमवार को है। सोमवती अमावस्या के शाही स्नान पर कुंभ मेला पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरकी पैड़ी पर स्नान करने के लिए राहत दी। सुबह आठ बजे तक गंगा घाटों पर दस लाख भक्तों ने डुबकी लगाई। श्रद्धालु सुबह सात बजे तक स्नान कर पाए। इसके बाद आम श्रद्धालु हरकी पैड़ी क्षेत्र में नहीं जा पाए, क्षेत्र अखाड़ों के संतों के स्नान के लिए आरक्षित है। शहर के अंदर चारपहिया, आटो व ई-रिक्शाओं को देवपुरा चौक से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। आईजी मेला ने बताया कि शाही स्नान के दौरान जाने वाले वाहनों की संख्या 100 से ज्यादा नहीं होगी। इसके साथ ही हाथी एवं घोड़ों की संख्या भी कम रहेगी। महामंडलेश्वर अपने साथ 25 से ज्यादा भक्तजन नहीं ले जा सकेंगे। वहीं जुलूस में पांच से ज्यादा बैंड डीजे वाले नहीं होंगे। संजय सेतू पर कोई भी अखाड़ा खड़ा नहीं होगा। साधु-संतों के साथ नियुक्त गनर पुल नंबर एक से प्रवेश कराने के बाद पुलिस नंबर चार पर पहुंचेंगे। क्योंकि पुलिसकर्मी चमड़े की बेल्ट व जूते पहने रहते हैं। जिसके चलते वह ब्रह्मकुंड पर नहीं जा सकेंगे। कोई भी विदेशी फोटोग्राफर साधु-संतों के साथ नहीं जाएगा।
शाही स्नान के जुलूस के दौरान पारंपरिक अस्त्रों के अलावा कोई भी अन्य अस्त्र-शस्त्र नहीं ले जा पाएंगे। जुलूस में शामिल होने वाले सभी जानवरों को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी स्वयं आयोजकों की होगी।वहीं मेला क्षेत्र में लगाए पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार करेंगे। श्रद्धालुओं से कोविड के संक्रमण से बचाव को लेकर नियमों का पालन करने के साथ ही मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने की अपील भी कर रहे हैं। शाही स्नान पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए एनएसजी और एटीएस से लेकर अर्द्ध सैनिक बलों के जवान मुस्तैद हैं। सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों की ड्यूटी जारी हो गई है। मेला क्षेत्र में फोर्स ने देर रात से मोर्चा संभाल लिया। आईजी मेला संजय गुंज्याल के मुताबिक शाही स्नान के लिए एसपी 11, एएसपी 01, एडिशनल एसपी 22, एडिशन एसपी संचार 02, डिप्टी एसपी 37, डिप्टी एसपी संचार 03, सीएफओ अग्निशमन 01, जेडओ अभिसूचना 02, डिप्टी एसपी प्रशिक्षु 19 की तैनाती की गई है। नागरिक पुलिस के इंस्पेक्टर 124, उपनिरीक्षक 342, महिला उपनिरीक्षक 76, हेड कांस्टेबल 182, आरक्षी 2463 और महिला आरक्षी 504 की तैनाती की गई है। यातायात पुलिस से एसआई तीन, हेड कांस्टेबल 25 और आरक्षी 124 तैनात किए हैं। अर्धसैनिक बलों में सीपीएमएफ की 30 कंपनी, यूपी पीएसी की 10 कंपनी, उत्तराखंड पीएसी की 15 कंपनी के जवान लगाए गए हैं। संचार में 169, एलआईयू के विशेष शाखा 218 कर्मचारी स्नान की ड्यूटी दे रहे हैं। उत्तराखंड होमगार्ड के 2500, राजस्थान होमगार्ड के 2000, पीआरडी के 1889, घुड़सवार दस्ता नौ टीम, जल पुलिस की सात टीम, आपदा राहत दल 9 टीम, एसडीआरएफ की दो टीम, एनडीआरएफ की दो टीम, एटीएस की दो टीम, एनएसजी की एक टीम, बम निरोधक दस्ता की 12 टीम मय 12 डॉग, अग्निशमन शाखा की 41 टीमें लगाई हैं। स्पोर्ट्स कोटे से भी 94 कर्मचारियों की कुंभ ड्यूटी लगाई गई है।